नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में मानसून की एंट्री हो चुकी है. यहां मौसम पिछले कुछ दिनों से मेहरबान है. लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि 2 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे. वहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. बता दें कि शनिवार के दिन दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पिछले दिन दिल्ली में 27.1 मिलीमीटर वर्षा हुई थी.
दिल्ली-NCR में आज भी बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगले सप्ताह में बुधवार और बृहस्पतिवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. उस दिन मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 2 जुलाई को दिल्ली-NCR में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 4 जुलाई तक हल्की बारिश की संभावना जताई है.