नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. गुरुवार सुबह 7 बजे से ही झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. इस कारण मौसम काफी खुशनुमा हो गया है. बारिश की बूंदों में पेड़ पौधे भी लहराने लगे हैं. दक्षिण पूर्वी जिले के तुगलकाबाद, कालकाजी, बदरपुर, संगम विहार, सरिता विहार, सराय काले खां, लाजपत नगर, मूलचंद, अमर कॉलोनी इत्यादि इलाकों में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है.
वहीं विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से एक डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 60 से 89 प्रतिशत तक रहा. दोपहर करीब ढाई बजे के बाद काले घने बादल छा गए. कई जगहों पर इतना अंधेरा हुआ कि लोगों को दोपहर तीन बजे लाइटें जलानी पड़ी. इसके बाद कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई. करीब 15 से 20 मिनट तेज बारिश हुई. वहीं कुछ इलाकों में बादल तो गहरे छाए लेकिन बारिश नहीं हुई.
इस बार जून में भले झमाझम बारिश कम देखने को मिली हो, लेकिन पिछले एक दशक के दौरान यह सबसे अधिक बारिश वाला महीना है. जून में अभी तक 15 दिन बारिश हो चुकी है. इससे पहले 2020 में 13 दिन बारिश हुई थी. जून के शेष दो दिनों में अभी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को शहर में बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है.