नई दिल्लीः देश भर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो मंगलवार को मौसम सामान्य रहा. हलांकि इस दौरान तेज धूप ने लोगों को खूब छकाया. लेकिन बीच-बीच में काले बादलों ने धूप की तपिश को कम जरूर किया. कुछ जगहों पर गरज के साथ पानी की बौछारों ने थोड़ा राहत दिया. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है. वहीं, राजधानी में बादल छाए रहने की उम्मीद है और हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. 8 जून को नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले हफ्ते की तरह दिल्ली में इस सप्ताह भी मौसम सुहावना रहने वाला है. इस हफ्ते भी राजधानी के कुछ जगहों पर आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. IMD के अनुसार इस दौरान गरज के साथ हल्की बारिश या आंधी आने की संभावना है. IMD के मुताबिक आज कंझावला, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी और सिविल लाइन्स में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर भारत में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर में सामान्य तापमान रह सकता है.