दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather: उत्तर भारत समेत कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है. वहीं, राजधानी में बादल छाए रहने की उम्मीद है और हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. 8 जून को नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 7, 2023, 9:14 AM IST

नई दिल्लीः देश भर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो मंगलवार को मौसम सामान्य रहा. हलांकि इस दौरान तेज धूप ने लोगों को खूब छकाया. लेकिन बीच-बीच में काले बादलों ने धूप की तपिश को कम जरूर किया. कुछ जगहों पर गरज के साथ पानी की बौछारों ने थोड़ा राहत दिया. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है. वहीं, राजधानी में बादल छाए रहने की उम्मीद है और हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. 8 जून को नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले हफ्ते की तरह दिल्ली में इस सप्ताह भी मौसम सुहावना रहने वाला है. इस हफ्ते भी राजधानी के कुछ जगहों पर आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. IMD के अनुसार इस दौरान गरज के साथ हल्की बारिश या आंधी आने की संभावना है. IMD के मुताबिक आज कंझावला, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी और सिविल लाइन्स में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर भारत में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर में सामान्य तापमान रह सकता है.

ये भी पढे़ंः MCD Schools Repair Work: दिल्ली नगर निगम के स्कूलों की सुधरेगी हालत, बढ़ेंगी सुविधाएं

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को दिल्ली में हवा की गति आठ से 20 किलोमीटर तक रहेगी. इसके अलावा नौ से 12 जून तक दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना है. कल मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 35.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 90 से 39 प्रतिशत रहा. सुबह साढ़े आठ बजे तक वर्षा 0.4 मिमी रिकार्ड की गई.

ये भी पढे़ंः Delhi Art Exhibition: खूब पसंद की जा रही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के बच्चों की चित्रकला

ABOUT THE AUTHOR

...view details