नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से मई और जून के शुरुआती दो दिन मौसम काफी अच्छा रहा. लेकिन बारिश पर अब लंबा ब्रेक लगने वाला है. आईएमडी के अनुसार, 4 जून के बाद तापमान बढ़ने की संभावना है. इस सीजन में लोगों को गर्मी का लंबा दौर झेलना पड़ सकता है. अगर तापमान की बात करें तो 7 जून से कई दिनों तक लगातार 40 डिग्री के ऊपर पारा पहुंच सकता है. मौसम विभाग पहले ही संभावना व्यक्त कर चुका है कि जून के दौरान अधिकांश हिस्सों में बारिश सामान्य से कम होगी और दिल्लीवासियों को अब गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक का इजाफा हो सकता है. आने वाले अगले दो से तीन दिनों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा. वहीं शुक्रवार की अगर बात करें तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से पांच डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से 6 डिग्री कम रहा. हवा में नमी का स्तर 41 से 88 प्रतिशत रहा. दिन के अधिकांश समय तेज धूप रही. उमस वाली गर्मी ने लोगों को परेशान किया. शनिवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.