नई दिल्लीः दिल्ली में सोमवार सुबह मौसम अचानक बदल गया. दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को बादल छाए रहेंगे. एक दो जगहों पर बारिश हो सकती है. तेज आंधी की संभावना बनी हुई है. आंधी के दौरान हवाओं की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री तक रह सकता है. जून की शुरूआत से मौसम शुष्क हो जाएगा. जून के पहले तीन दिनों में बारिश की संभावना नहीं है. आंशिक बादल दिखाई दे सकते हैं. अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री तक रहेगा.
बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा था कि रविवार रात दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. IMD ने दिल्ली, एनसीआर के नजफगढ़, साउथ दिल्ली, नई दिल्ली, छतरपुर, पालम, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, रोहतक, झज्जर, हरियाणा के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी/गरज के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों मौसम खुशगवार बना रहेगा और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी. मौसम विभाग ने पहले ही रविवार देर रात बारिश होने की संभावना जताई थी. आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और यूपी में आंधी, बारिश और ओले गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.