नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. अचनाक हुई बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. मौसम विभाग ने पहले ही सात मई को बारिश की संभावना जता दी थी. बारिश का सिलसिला रात 3 बजे के आसपास फिर शुरू हुआ और हवाओं की रफ्तार भी बढ़ गई. दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में आज सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की और लोगों ने सर्दी का अनुभव किया. इससे पहले कल यानी रविवार शाम को तेज आंधी और बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया.
आईएमडी के मुताबिक बारिश के बावजूद अब गर्मी तेजी से बढ़ेगी और 8 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली में 7 मई को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 21.4 रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास इलाकों में मौसम रह-रह कर अपने रंग दिखा रहा है. यही वजह है कि मई के महीने में भी लोगों को ठंडक का एहसास हो रहा है.