नई दिल्लीः देशभर के कई राज्यों में एक बार मौसम का मिजाज बदल गया है. गुरुवार देर शाम हुई बारिश के बाद शुक्रवार सुबह भी कई इलाकों में बूंदाबांदी देखी गई है. सुबह 4 बजे दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. उत्तर भारत समेत दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की बौछार भी पड़ी. वहीं दिल्ली एनसीआर में बृहस्पतिवार को पिछले दिन के मुकाबले तापमान में बढ़ोतरी हुई, लेकिन देर शाम बारिश के बाद रात में मौसम सुहाना बना रहा. वहीं आज यानी शुक्रवार सुबह भी मौसम सुहावना बना हुआ है. आसमान में बादल भी छाए हुए हैं.
बता दें कि कल यानि गुरुवार रात को मौसम ने करवट बदली थी और सफदरजंग, पालम, आइटीओ सहित दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई थी. मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 दिनों तक दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इस वजह से अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है. इससे गर्मी और प्रदूषण से भी काफी हद तक राहत मिलेगी.