दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather: दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी, जानिए IMD का ताजा अपडेट

राजधानी दिल्ली में इन दिनों मौसम सुहाना बना हुआ है. गुरुवार देर शाम हुई बारिश के कारण दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, शुक्रवार सुबह भी कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6 दिनों तक राजधानी में मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 9:11 AM IST

नई दिल्लीः देशभर के कई राज्यों में एक बार मौसम का मिजाज बदल गया है. गुरुवार देर शाम हुई बारिश के बाद शुक्रवार सुबह भी कई इलाकों में बूंदाबांदी देखी गई है. सुबह 4 बजे दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. उत्तर भारत समेत दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की बौछार भी पड़ी. वहीं दिल्ली एनसीआर में बृहस्पतिवार को पिछले दिन के मुकाबले तापमान में बढ़ोतरी हुई, लेकिन देर शाम बारिश के बाद रात में मौसम सुहाना बना रहा. वहीं आज यानी शुक्रवार सुबह भी मौसम सुहावना बना हुआ है. आसमान में बादल भी छाए हुए हैं.

बता दें कि कल यानि गुरुवार रात को मौसम ने करवट बदली थी और सफदरजंग, पालम, आइटीओ सहित दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई थी. मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 दिनों तक दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इस वजह से अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है. इससे गर्मी और प्रदूषण से भी काफी हद तक राहत मिलेगी.

बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है

ये भी पढ़ेंः Poster War in Delhi: BJP नेता कपिल मिश्रा ने लगाए केजरीवाल के खिलाफ नए होर्डिंग्स, उनके आवास को बताया शीश महल

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 38 और 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI लेवल गुरुवार शाम करीब 7 बजे 215 खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. बता दें कि 0 से 50 के बीच AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: सिसोदिया ने समिति की रिपोर्ट को दरकिनार कर जनता की फर्जी राय तैयार की, CBI ने कोर्ट को बताया

ABOUT THE AUTHOR

...view details