दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के मौसम ने फिर ली करवट, अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने के साथ गिरेगा तापमान - ठंड बढ़ने के साथ गिरेगा तापमान

राजधानी दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत के साथ पिछले दो हफ्तों से लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी (Minimum temperature continues to fall in Delhi) है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में दोबारा ठंड बढ़ने के साथ तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 12, 2022, 10:16 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत के साथ पिछले दो हफ्तों से लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी (Minimum temperature continues to fall in Delhi) है. वहीं, बीते दो दिनों से दिल्ली के तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, इसका बड़ा कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस वाली हवाएं है, जो नॉर्थ-वेस्ट दिशा से आ रही है. इस कारण राजधानी दिल्ली के तापमान में बीते एक-दो दिन से बढ़ोतरी देखने को मिली है.

सोमवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की मानें तो फिलहाल अगले एक-दो दिनों में राजधानी में इसी तरह का मौसम बना रहेगा. इसके बाद दिल्ली में दोबारा ठंड बढ़ने के साथ तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

दिल्ली में लगातार ठंड बढ़ रही है. हालांकि, अभी उतनी ठंड नहीं है, जितनी दिसंबर में आमतौर पर होती है. मौसम विभाग की मानें, तो अभी पारा गिरने के साथ ठिठुरन बढ़ी है, लेकिन 15 दिसंबर के बाद तापमान में और गिरावट आएगी. इसके बाद दिल्ली वासियों को कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ेगा. फिलहाल, दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः कहीं आपकी हड्डियों में भी तो नहीं है कैल्शियम की कमी, जानें कैसे खत्म होगा हार्ट अटैक का खतरा

साइक्लोन मैंडूस का प्रभावःइसके कारण तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक में लगातार बारिश हो रही है. मैंडूस अभी कमजोर पड़ गया है, लेकिन इसका प्रभाव अभी भी है. मुंबई में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, बेंगलुरु में चार दिन बारिश होने और गरज के साथ बादल छाए रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details