नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दियों की दस्तक होने के साथ सुबह और शाम के समय में हल्की ठंड भी महसूस की जा रही है. दिल्ली का मौसम आज सामान्य रहेगा, हालांकि कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं आज सुबह दिल्ली में धुंध की चादर कई इलाकों में देखने को मिली. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार शाम के समय न्यूनतम तापमान में पिछले कुछ दिनों की तरह गिरावट जारी रहेगी. जो सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस तक कम है.
भारतीय मौसव विज्ञान विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में सुबह कोहरा रहा, लेकिन दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी वैसे-वैसे धुंध भी बढ़ेगी और विजिबिलिटी पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा. ऐसे में सभी को फोग लैंप का प्रयोग कर गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी, कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना