नई दिल्ली:बीते तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही हल्की बारिश से दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि मौसम विभाग द्वारा आज दिल्ली में सामान्य मौसम रहने की संभावना जताई गई है. साथ ही कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रहने के साथ बरसात भी हो सकती है. मौसम विभाग की माने तो दिल्लीवासियों को जिस तरह से अच्छी बारिश का इंतजार है. उसके होने में अभी कुछ दिन का समय और लग सकता है.
दिल्ली में मौसम रहेगा सामान्य, 35-37℃ तापमान के बीच हल्की बारिश की संभावना - Weather will be normal in Delhi
राजधानी दिल्ली में आज मौसम सामन्य रहने की संभावना जताई जा रही है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान के साथ ही हल्की बारिश की भीं संभावना है.
delhi weather update
वहीं इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 27.8, पालम 28.2, लोधी रोड 26.4, रिज 24.6 और आया नगर में 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप