दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आंधी तूफान और बारिश से दिल्ली के तापमान में गिरावट, लोगों को मिली गर्मी से राहत - दिल्ली के तापमान में गिरावट

सोमवार को दिल्ली में आये आंधी तूफान और बारिश के चलते तापमान में 8 डिग्री सेल्सियत तक की गिरावट दर्ज किया गया है. तापमान में गिरावट से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

Delhi weather update
Delhi weather update

By

Published : May 31, 2022, 10:15 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कल शाम आई तेज आंधी तूफान और बरसात के बाद तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज सुबह इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा 8:30 बजे जारी की गई रिपोर्ट में राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 20.4, पालम 26.6, लोधी रोड 20.6, रिज 20.3 और आया नगर 24.2 डिग्री सेल्सियस दरी किया गया है. वहीं आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.06 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है.

सोमवार शाम देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आए तेज आंधी तूफान और बरसात के बाद एक बार फिर दिल्ली के तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के तापमान में लगभग 6 से 8 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद दिल्ली के लोगों को एक बार फिर भीषण गर्मी से राहत मिलती है.

बता दें कि बीते 24 घंटे में आंधी तूफान और बरसात की वजह से राजधानी दिल्ली में अलग-अलग 294 जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. वहीं बीते 24 घंटों में सफदरजंग के क्षेत्र में 17.8 मिलीमीटर, पालम 0.4 मिलीमीटर, लोधी रोड 20 मिलीमीटर और रिज क्षेत्र में 15 मिलीलीटर बरसात दर्ज की गई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details