नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कल शाम आई तेज आंधी तूफान और बरसात के बाद तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज सुबह इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा 8:30 बजे जारी की गई रिपोर्ट में राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 20.4, पालम 26.6, लोधी रोड 20.6, रिज 20.3 और आया नगर 24.2 डिग्री सेल्सियस दरी किया गया है. वहीं आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.06 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है.
सोमवार शाम देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आए तेज आंधी तूफान और बरसात के बाद एक बार फिर दिल्ली के तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के तापमान में लगभग 6 से 8 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद दिल्ली के लोगों को एक बार फिर भीषण गर्मी से राहत मिलती है.