नई दिल्ली:इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 25.3, पालम 26.7, लोधी रोड 23.2, रिज 26 और आया नगर में 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं आज का स्थान दिल्ली का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है.
देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी के साथ हीट वेव का दौर देखा जा रहा है. बीते दिन राजधानी दिल्ली में इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन था. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार 12 स्टेशन जहां पर तापमान मौसम विभाग द्वारा राजधानी दिल्ली में दर्ज किया जाता है. वहां पर कल तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था और यही कुछ हालात आज भी राजधानी दिल्ली में बने रहने के आसार मौसम विभाग द्वारा जताए गए हैं.