दिल्ली

delhi

राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी, आज भी जारी रहेगा हीट वेव का कहर

By

Published : Apr 20, 2022, 10:42 AM IST

दिल्ली में लगातार गर्मी का कहर जारी है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जो की सामान्य से पांच डिग्री से ज्यादा है.

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

नई दिल्ली:इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 25.3, पालम 26.7, लोधी रोड 23.2, रिज 26 और आया नगर में 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं आज का स्थान दिल्ली का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है.

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी के साथ हीट वेव का दौर देखा जा रहा है. बीते दिन राजधानी दिल्ली में इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन था. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार 12 स्टेशन जहां पर तापमान मौसम विभाग द्वारा राजधानी दिल्ली में दर्ज किया जाता है. वहां पर कल तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था और यही कुछ हालात आज भी राजधानी दिल्ली में बने रहने के आसार मौसम विभाग द्वारा जताए गए हैं.

दिल्ली में कल नजफगढ़, पीतमपुरा स्पोर्ट्स कंपलेक्स, यमुना विहार और मयूर विहार के अंदर पारा सबसे ज्यादा दर्ज किया गया, जो कि आज भी सबसे ज्यादा रह सकता है. साथ ही राजधानी दिल्ली में आज भी हीट वेव की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है. बीते 10 सालों में अप्रैल के महीने में इस साल पड़ रही गर्मी ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आखरी बार साल 2010 में 18 अप्रैल के दिन राजधानी दिल्ली का पारक 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सबसे ज्यादा है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details