नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में ठिठुरन बढ़ती जा रही है. आज सुबह न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो कि सामान्य से दो डिग्री कम है. मौसम विभाग के मुताबिक आज को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जाएगा.
दिल्ली में तापमान दस डिग्री के आसपास बना हुआ है, वहीं अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक पहुंच रहा है. दिन में धूप निकलने के लिए चलते मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में दिल्ली में कोहरा बढ़ेगा जिसके साथ तापमान में भी गिरावट आएगी. हालांकि अभी केवल सुबह और शाम को ही हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है.