नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है सुबह और शाम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिवाली तक दिल्ली और एनसीआर में और ज्यादा ठंड बढ़ने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिवाली तक उत्तर भारत में ठंड बढ़ेगी, जिसका असर राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग ने आज से राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना है. वहीं मंगलवार से दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है. जिसके बाद ठंड बढ़ जाएगी, हालांकि मौसम खुशनुमा बना रहेगा.