नई दिल्ली:राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है और कई क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा देखा जा रहा है. इसके चलते रोजमर्रा के काम से निकलने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है. दिल्ली में मंगलवार को मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते न्यूनतम तापमान में पिछले दिनों की तरह ही गिरावट जारी रहेगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है. वहीं आज सुबह दिल्ली के कई इलाके धुंध की चादर में लिपटे नजर आए. अगले 2 से 3 घंटे तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में धुंध के चलते विजिबिलिटी कम रहने का अनुमान है. इसके बाद स्थिति थोड़ी सामान्य होगी. ऐसे में लोगों को संभलकर गाड़ी चलाने के साथ फॉग लैंप का प्रयोग करने की सलाह भी दी गई है. वहीं दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.