दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश से मौसम हुआ सुहाना - Rain in India will be less than 92 percent

दिल्ली एनसीआर में शनिवार सुबह से बारिश हो रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 31 मई तक ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद है.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना

By

Published : May 27, 2023, 9:15 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम खुशनुमा हो गया है. सुबह से ही कई इलाकों में बारिश हो रही है. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 31 मई तक लोगों को गर्मी से राहत रहेगी. अधिकतक तापमान 35-38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और साहिबाबाद में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. इन इलाकों में सुबह से ही तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है.

ये भी पढ़ेंः NITI Aayog Meeting : नीति आयोग संचालन परिषद की बैठक आज, प्रधानमंत्री करेंगे अध्यक्षता

राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है, कई इलाकों में बिजली भी कड़क रही है. मौसम में अचानक बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आस-पास के इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ 40 से 70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. दिल्ली में हो रही बारिश के बाद पेड़ पौधे खिल गए हैं. पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से पौधे मुरझाए हुए थे.

मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन तक दिल्ली में बारिश की भी भविष्यवाणी की है. 30 मई तक लू चलने की कोई संभावना नहीं है. आईएमडी ने शुक्रवार को कहा कि जून में पूरे भारत में बारिश 'सामान्य से नीचे' रहेगी, जिससे मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा और उत्तरी भारत जैसे राज्यों में तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा. आईएमडी के अनुसार पूरे भारत में बारिश 92 फीसद से कम होगी, जो सामान्य से कम है.

ये भी पढ़ेंः CM Residence Controversy: पदभार मिलते ही विशेष सतर्कता सचिव ने LG को सौंपी सीएम आवास मामले की जांच रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details