नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड का आलम यह है कि शुक्रवार सुबह इस सीजन की सबसे ठंडी रही. जाफरपुर इलाके में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को सफदरजंग इलाके में तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि सर्दी से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन तक ठंड और शीतलहर का असर रह सकता है. शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से ट्रेन और हवाई यातायात पर भी असर पड़ रहा है. दिल्ली में प्रदूषण में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. शनिवार सुबह AQI स्तर 355 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है.
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. हवा में नमी का स्तर 91 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है. इसके अलावा तीन किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 05 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. शनिवार सुबह का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में तापमान 7 डिग्री, गुरुग्राम में 7 डिग्री, गाजियाबाद में 6 डिग्री, नोएडा में 7 डिग्री और ग्रेटर नोएडा में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें :राजधानी में आज मौसम रहेगा साफ लेकिन ठंड से नहीं मिलेगी राहत