दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शीतलहर और घने कोहरे से बेहाल दिल्ली, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - pollution in delhi

Delhi Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में शनिवार और रविवार के लिए सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया है. अभी कोहरा सुबह व शाम परेशान करने वाला है. सर्द हवाएं लोगों की दुश्वारियां बढ़ाएंगी. दिन में बादल छाये रहने का अनुमान है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 13, 2024, 9:06 AM IST

Updated : Jan 13, 2024, 10:53 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड का आलम यह है कि शुक्रवार सुबह इस सीजन की सबसे ठंडी रही. जाफरपुर इलाके में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को सफदरजंग इलाके में तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि सर्दी से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन तक ठंड और शीतलहर का असर रह सकता है. शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से ट्रेन और हवाई यातायात पर भी असर पड़ रहा है. दिल्ली में प्रदूषण में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. शनिवार सुबह AQI स्तर 355 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है.

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. हवा में नमी का स्तर 91 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है. इसके अलावा तीन किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 05 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. शनिवार सुबह का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में तापमान 7 डिग्री, गुरुग्राम में 7 डिग्री, गाजियाबाद में 6 डिग्री, नोएडा में 7 डिग्री और ग्रेटर नोएडा में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :राजधानी में आज मौसम रहेगा साफ लेकिन ठंड से नहीं मिलेगी राहत

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली से सटे फरीदाबाद में AQI 282, गुरुग्राम में 271, गाजियाबाद में 312, ग्रेटर नोएडा में 331, नोएडा में 329 दर्ज किया गया है. दिल्ली के पांच इलाकों में AQI लेवल 400 से ऊपर और 500 के बीच में बना हुआ है. पंजाबी बाग में 402, नेहरू नगर में 414, द्वारका सेक्टर 8 में 406, जहांगीरपुरी में 407, आनंद विहार में 416 दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली के 29 इलाकों में AQI 300 से ऊपर और 400 के नीचे बना हुआ है.

अलीपुर में 328, शादीपुर में 353, एनएसआईटी द्वारका में 370, आईटीओ में 324, सिरी है में 369, मंदिर मार्ग में 390, आरके पुरम में 378, आया नगर में 301, लोधी रोड में 314, नॉर्थ केंपस डीयू में 377, आईजीआई एयरपोर्ट में 380, जेएलएन स्टेडियम में 348, पटपड़गंज में 391, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 360, अशोक विहार में 345, सोनिया विहार में 371, रोहिणी में 384, विवेक विहार में 397, नजफगढ़ में 319, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 372, नरेला में 363, ओखला फेस 2 में 382, वजीरपुर में 394, बवाना में 362, श्री अरविंदो मार्ग में 342, पूषा में 388, मुंडका में 396, न्यू मोती बाग में 363, बुराड़ी क्रॉसिंग में 368 दर्ज किया गया है. जबकि इहबास दिलशाद गार्डन में 238, डीटीयू में 294 और लोधी रोड में सबसे कम 153 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में बुधवार रहा सबसे ठंडा दिन, जानिए आज कैसी रहेगी मौसम व प्रदूषण की स्थिति

Last Updated : Jan 13, 2024, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details