नई दिल्ली:राजधानी में मौसम का कहर जारी है. ठंड के साथ घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. सुबह और शाम के समय कोहरे के चलते विजिबिलिटी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार को सुबह और रात घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. वहीं गुरुवार को प्रदूषण भी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार सुबह तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. एनसीआर के शहरों में गुरुग्राम में 9 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 8 डिग्री सेल्सियस, फरीदाबाद में 8 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस और ग्रेटर नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत तक रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं हवा की रफ्तार आठ किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है.
उधर दिल्ली में गुरुवार को एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 386 दर्ज किया गया, जो कि 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है. इसके अलावा फरीदाबाद में 337, गुरुग्राम में 290, गाजियाबाद में 364, ग्रेटर नोएडा में 380, और नोएडा में एक्यूआई 390 दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली के इलाकों की बाद करें तो आज आईटीओ में 406, सिरी फोर्ट में 410, आरके पुरम में 408, पंजाबी बाग में 406, नेहरू नगर में 438, द्वारका सेक्टर 8 में 411, पटपड़गंज में 426, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 408, जहांगीरपुरी में 416, विवेक विहार में 407, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 410, ओखला फेज टू में 426, वजीरपुर में 424 और आनंद विहार में एक्यूआई 464 दर्ज किया गया.