नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में लोगों पर प्रदूषण के साथ-साथ ठंड की दोहरी मार पड़ रही है. दिल्ली में शीतलहर और कोहरे का कहर पिछले कुछ दिनों से जारी है. मंगलवार को तापमान में भी गिरावट की संभावना है. दिल्ली एनसीआर में ठंड के बाद कोहरे का भी असर दिख रहा है. इसको लेकर भारत मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी कर लोगों को परेशानी बढ़ा दी है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिम और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आंशिक बादल रहेंगे. घना कोहरा छाया रहेगा. सुबह में दिल्ली का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 7 डिग्री तक रह सकता है. एनसीआर के शहरों की अगर बात करें तो गुरुग्राम में तापमान 9 डिग्री, फरीदाबाद 9 , गाजियाबाद 8, ग्रेटर नोएडा 8 और नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 372 दर्ज किया गया है. एनसीआर के फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर 298, गुरुग्राम में 286, गाजियाबाद में 302, ग्रेटर नोएडा में 332, और नोएडा में 327 दर्ज किया गया है. सोमवार के तुलना में मंगलवार को हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, लेकिन प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.
मंगलवार को दिल्ली में प्रदूषण से थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली है, लेकिन चार इलाकों में AQI 400 से ऊपर और 500 के नीचे बना हुआ है. नेहरू नगर में 420, जहांगीरपुरी में 417, वजीरपुर में 401, मुंडका में 413 बना हुआ है. वहीं, 30 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के नीचे बना हुआ है. अलीपुर में 361, शादीपुर में 394, एनएसआईटी द्वारका में 365, डीटीयू में 363, आईटीओ में 398, सिरी फोर्ट में 375, मंदिर मार्ग में 369, आरके पुरम में 383, पंजाबी बाग में 394, लोधी रोड में 329, नॉर्थ कैंपस डीयू में 335, मथुरा मार्ग में 331, आईजीआई एयरपोर्ट में 342, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 371, द्वारका सेक्टर 8 में 384, पटपड़गंज में 393, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 384, अशोक विहार में 353, सोनिया विहार में 389, रोहिणी दिल्ली में 383 विवेक विहार में 363 नजफगढ़ में 330 मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 383, नरेला में 351, बवाना में 370, श्री अरविंदो मार्ग में 367, पुष्ट में 387, आनंद विहार में 385, बुराड़ी क्रॉसिंग में 378, न्यू मोती बाग में 374 बना हुआ है. दिलशाद गार्डन में AQI लेवल 282 बना हुआ है.
ये भी पढ़ें :पहाड़ों पर बर्फबारी ने दिल्ली में बढ़ाई ठंड, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम