नई दिल्ली: राजधानी के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही, जिसने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड का कहर और अधिक देखने को मिल सकता है. अगले दो-तीन दिनों में उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जाने की आशंका है.
सोमवार को दिल्ली में तापमान में गिरावट के साथ इलाकों में घना कोहरा भी देखा गया. वहीं न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. वहीं दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है. वहीं हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.