नई दिल्ली:दिल्ली में तापमान गिरने से सोमवार सुबह की शुरूआत कंपकंपी के साथ हुई. दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं के साथ ठंडक का एहसास बढ़ रहा है. शीतलहर चलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, राजधानी में बुधवार सुबह कोहरा होने के कारण दृश्यता कम रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार 15 दिसंबर तक उत्तर भारत के तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं 17 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं के साथ बढ़ी ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम - Delhi Weather Update
Delhi Weather Update: IMD की मानें तो बुधवार को दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. न्यूनतम और अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.
Published : Dec 13, 2023, 8:29 AM IST
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई जगहों पर पारा शून्य के नीचे चला गया है. जिसका असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. IMD की माने तो बुधवार को दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. न्यूनतम और अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.
IMD के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. IMD ने बताया है कि किसी भी सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के अभाव में मौसम का मौजूदा मिजाज लगातार बना रहेगा. अगले पांच से सात दिनों में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव होने की उम्मीद है. यह निकट भविष्य के लिए एक स्थिर पूर्वानुमान प्रदान करता है.
यह भी पढें-भेड़ों की ऊन से सिर्फ कपड़े ही तैयार नहीं होते, इन खासियतों को जानकर हो जाएंगे हैरान