नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है. रविवार सुबह तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शनिवार सुबह का तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम था. इसे देखकर कहा जा सकता है कि शनिवार सुबह इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को आसमान साफ रहेगा और बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. वहीं हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत तक रहेगा. इसके अतिरिक्त हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. सफदरजंग मानक वेधशाला के अनुसार शनिवार के पहले छह और सात दिसंबर को सबसे कम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और कमी आने के आसार हैं.