दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के तापमान में आई गिरावट, आज पूरे दिन छाए रहेंगे बादल - दिल्ली में तापमान पहुंचा अपने न्यूनतम स्तर पर

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार मंगलवार को भी शाम के समय तापमान में गिरावट जारी रहेगी. वहीं आज राजधानी का अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Delhi Weather Update today
Delhi Weather Update today

By

Published : Nov 29, 2022, 10:14 AM IST

नई दिल्ली:उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में सर्दियों के दस्तक देने के साथ पिछले कई दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है. साथ ही कुछ इलाकों में बारिश भी हो रही है. इसके चलते दिल्ली और उसके आसपास के मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो इस ठंड के सीजन का सबसे कम तापमान है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो नवंबर के आखिरी सप्ताह तक दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत पूरी तरह से हो जाएगी. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में पूरे दिन बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं पिछले दिनों की तरह शाम के समय में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी, जो सामान्य से 2-5 डिग्री सेल्सियस तक कम है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ठंडक बढ़ने के साथ सभी क्षेत्रों में धुंध भी बढ़ेगी, जिससे विजिबिलिटी पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि गाड़ी चलाते समय फॉग लैंप का इस्तेमाल अवश्य करें.

यह भी पढ़ें-हिमाचल में पर्यटन को लगे पंख! 31 अक्टूबर तक पहुंचे 1 करोड़ 27 लाख पर्यटक

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस, पालम में 10.8 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 7.4 डिग्री सेल्सियस, रिज में 8.9 डिग्री सेल्सियस, और आया नगर में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि बादलों के छाए रहने से ठंड से राहत मिलने के कम ही आसार हैं. पहाड़ी इलाको में भारी बर्फबारी की संभावना को लेकर मौसम विभाग के द्वारा वार्निंग जारी की गई है

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details