नई दिल्ली:राजधानी में सर्दियों की शुरुआत होने के साथ सुबह और शाम के समय में हल्की ठंड भी महसूस की जाने लगी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नवंबर के आखिरी सप्ताह तक दिल्ली में पूरी तरह से सर्दियों की शुरुआत हो जाएगी. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में मौसम सामान्य बना रहेगा. हालांकि सुबह और शाम में चलने वाली सर्द हवाएं ठंड को बढ़ाएगी. दिल्ली में आज सुबह आसमान में बादल छाए दिखे, जिसके साथ कई इलाके धुंध की चादर में लिपटे हुए नजर आए. इसके चलते विजिबिलिटी पर भी बुरा असर पड़ा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को भी पिछले दिनों की तरह ही शाम के समय में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी, जो सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस तक कम है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ठंडक बढ़ने के साथ सभी क्षेत्रों में धुंध भी बढ़ेगी और विजिबिलिटी पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि गाड़ी चलाते समय फॉग लैंप का इस्तेमाल अवश्य करें.