नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दियों की दस्तक दे दी है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो नवंबर के आखरी सप्ताह तक दिल्ली में पूरी तरह से सर्दियों की शुरुआत हो जाएगी. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को दिनभर दिल्ली का मौसम पूरी तरह से सामान्य रहेगा. हालांकि शाम के समय न्यूनतम तापमान में पिछले कुछ दिनों की तरह गिरावट जारी रहेगी. जो सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस तक कम है.
वहीं दिल्ली में सर्दियों की दस्तक के साथ ही सुबह के समय कई इलाके धुंध की चादर में लिपटे नजर आए, जिसके चलते विजिबिलिटी घटकर 500 से 800 मीटर तक रह गई थी. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अभी धुंध और बढ़ेगी साथ ही विजिबिलिटी पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा. ऐसे में सभी को फोग लैंप का प्रयोग कर गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कुछ जगह छाए रहेंगे बादल, विजिबिलिटी घटकर हुई 600 से 900 मीटर