नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है.इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को सुबह दिल्ली में आसमान में हल्के बादल छाए रहने और धुंध की चादर देखने को मिली. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार शाम के समय न्यूनतम तापमान में पिछले कुछ दिनों की तरह गिरावट जारी रहेगी, जो सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस तक कम है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी वैसे-वैसे धुंध भी बढ़ेगी और विजिबिलिटी पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा. ऐसे में सभी को फोग लैंप का प्रयोग कर गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है.
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 17, पालम 19.5, लोधी रोड 17.6, रिज 16.2 और आया नगर में 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रहेंगे साथ ही धुंध भी देखने को मिलेगी, जिस कारण सुबह के समय विजिबिलिटी भी कम दर्ज की गई है.