नई दिल्ली: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बीते 7 दिनों की तरह आज आठवें दिन भी राजधानी दिल्ली का मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया है. हालांकि प्रदूषण स्तर बढ़ने से दिल्ली वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 14.9, पालम 18, लोधी रोड 13.8, रिज 14.1 और आया नगर में 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेलिस्यस रहने का अनुमान है. वहीं नोएडा में बुधवार को मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. यहां का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि गुरुग्राम का भी मौसम बुधवार को साफ रहेगा. यहा का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.