नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को मौसम (delhi weather update Today) सामान्य रहने का साथ आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. बारिश के आसार नहीं है. हालांकि न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है, जो सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक कम है. साथ ही दिल्ली में धीरे-धीरे सर्दी भी दस्तक देना शुरू कर चुकी है. तड़के सुबह राजधानी के कई इलाकों में धुंध रहती है, जिसके चलते विजिबिलिटी घटकर 500 से 800 मीटर तक रह गई है. मौसम विभाग ने सुबह के समय फॉग लैंप का प्रयोग कर गाड़ी चलाने की सलाह दी है.
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 17.3, पालम 20.8, लोधी रोड 17.8, रिज 16.6 और आया नगर में 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेलिस्यस रहने का अनुमान है. साथ ही हवा की रफ्तार कम रहेगी और नमी का स्तर भी सामान्य रहेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 26 अक्टूबर तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा और सर्दी में बढ़ोतरी होगी.