नई दिल्ली:राजधानीमें गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली के तमाम इलाकों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वसंतकुंज इलाके में घने कोहरे की वजह से लोगों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 10 के बाद मौसम थोड़ा खुला और सूर्य देवता ने दर्शन दिए. मौसम विभाग की मानें तो दिन में धूप खिली रहेगी. साथ ही कुछ जगह पर हल्के बादल भी छाए रहेंगे.
दिल्ली में बुधवार सुबह कई इलाके में धुंध की गहरी चादर में लिपटे नजर आए. विजिबिलिटी 500 से लेकर 700 मीटर तक रही. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में धुंध और बढ़ेगी. विजिबिलिटी घटकर 400 मीटर तक आ सकती है. मौसम विभाग की तरफ से सुबह के समय गाड़ी चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करने की सलाह दी गई है.