नई दिल्ली:भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है. वहीं आज दिल्ली में धूप खिलने का अनुमान भी मौसम विभाग द्वारा जताया गया है.
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 24.5, पालम 26.1, लोधी रोड 24.2, रिज 23 और आया नगर में 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: पूरे दिन छाए रहेंगे बादल, बारिश की संभावना, तापमान में गिरावट के चलते खुशनुमा हुआ दिल्ली का मौसम