दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूरे दिन छाए रहेंगे बादल, बारिश की संभावना, तापमान में गिरावट के चलते खुशनुमा हुआ दिल्ली का मौसम

दिल्ली में लोगों को बीते कुछ दिनों से गर्मी से मिली राहत फिलहाल बनी रहेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Metrological Department) ने शुक्रवार को पूरे दिन बादल छाए रहने के साथ ही बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने तेज हवाएं चलने का अनुमान भी जताया है, जिससे तापमान में गिरावट भी किया जाएगा.

Delhi Weather Update Today
Delhi Weather Update Today

By

Published : Sep 16, 2022, 10:09 AM IST

नई दिल्ली:भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार आज राजधानी में सुबह बादल छाए रहेंगे. पूरे दिन बादल छाए रहने के साथ ही बारिश की संभावना है. आज दिल्ली का मौसम खुशनुमा बना रहेगा, साथ ही अच्छी बरसात की संभावना भी जताई गई है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 22.5, पालम 23, लोधी रोड 22.7, रिज 20.2 और आया नगर में 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें-साउथ वेस्ट दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ सुहाना

वहीं गुरुवार को हुई बारिश ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में जलजमाव की समस्या पैदा कर दी, जिससे लोगों के मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हालांकि, लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली के आधिकारिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं गुरुवार को 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बता दें कि दिल्ली में सामान्य तौर पर सितंबर में 84.3 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस साल सितंबर माह मे अभी तक 30 मिमी से भी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले एक से दो दिनों में मानसून कमजोर हो जाएगा, जिसके बाद बारिश की संभावना नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details