नई दिल्ली:आज राजधानी दिल्ली का मौसम फिर से करवट ले सकता है. ऐसा अनुमान मौसम विभाग द्वारा जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार जहां आज सुबह धूप निकेलगी वही 12 बजते बजते दिल्ली के आसमान में कई जगह बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही शाम के समय 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने वाली अनुमान है. Delhi Weather Update Today
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Metrological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 26.4, पालम 27, लोधी रोड 24.4, रिज 23.7 और आया नगर में 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का आनुमान है. वहीं आज तेज हवाओं से साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है.