दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी के साथ बढ़ेगी उमस - दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी

दिल्ली में आज तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही उमस का स्तर भी बढ़ने के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

By

Published : Sep 2, 2022, 11:35 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में लगातार उमस वाली गर्मी पड़ रही है. वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स सक्रिय न होने से पूरे अगस्त में छिटपुट बारिश ही हुई. अब भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) का दावा है कि आने वाले रविवार से दिल्ली के मौसम में बदलाव हो सकता है. तीन दिनों तक हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि दोपहर बाद दिल्ली में कुछ जगह हल्के बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है.

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 27.6, पालम 28.1, लोधी रोड 25.2, रिज 25.6 और आया नगर में 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 35 से 38 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमाम (Minimum Temperature) 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं आज दिल्ली में धूप खिलने और तापमान में वृद्धि का अनुमान भी जताया गया है.

बात नोएडा की करें तो यहां अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 31.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं गुरुग्राम का अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मानसून ट्रफ (Monsoon Trough) उत्तर भारत की तरफ बढ़ेगी. इस वजह से कुछ दिनों तक जम्मू से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो सकती है. आने वाले रविवार से दिल्ली और एनसीआर का मौसम करवट ले सकता है और कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details