नई दिल्ली:दिल्ली में लगातार उमस वाली गर्मी पड़ रही है. वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स सक्रिय न होने से पूरे अगस्त में छिटपुट बारिश ही हुई. अब भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) का दावा है कि आने वाले रविवार से दिल्ली के मौसम में बदलाव हो सकता है. तीन दिनों तक हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि दोपहर बाद दिल्ली में कुछ जगह हल्के बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है.
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 27.6, पालम 28.1, लोधी रोड 25.2, रिज 25.6 और आया नगर में 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 35 से 38 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमाम (Minimum Temperature) 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं आज दिल्ली में धूप खिलने और तापमान में वृद्धि का अनुमान भी जताया गया है.