नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पिछले दो सप्ताह से उमस भरी गर्मी जेल रहे लोगों को मौसम में बदलाव से राहत मिली है. आज दिल्ली में धूप नेकलने के साथ ही दिनभर कुछ जगह बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं अगले पांच से 6 दिनों के दौरान दिल्ली में बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश का अनुमान जताया है. ऐसे में अब अगस्त महीने के अंत अच्छी और तेज बारिश की उम्मीद कम है. आज शाम को तेज हवा चलने का अनुमान भी जताया गया है. Indian Meteorological Department Forecast
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 25.2, पालम 26, लोधी रोड 25, रिज 23.4 और आया नगर में 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.