नई दिल्ली:इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग क्षेत्र में 21.7, पालम 25, लोधी रोड 21.4, रिज 21.4 और आया नगर में 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. वहीं आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है जो बीते दिन के मुकाबले कम है.
मई महीने में पीक पर होगा दिल्ली का तापमान, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम बदलने के आसार - वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते होगा मौसम में बदलाव
दिल्ली में लगातार गर्मी का कहर जारी है जो आगे भी जारी रहेगा. अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी के सभी रिकॉर्ड टूटने के आसार हैं. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों के अंदर तापमान में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग द्वारा जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत एनसीआर के विभिन्न इलाकों में हीट वेव का दौर अभी जारी रहेगा. जिससे संभल कर रहने की जरूरत है. खास तौर पर राजस्थान में अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी के सभी रिकॉर्ड टूटने के आसार हैं. वहीं दिल्ली में भी अगले कुछ दिनों में अभी गर्मी और बढ़ेगी. जो मई के महीने में पिक पर होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप