नई दिल्ली :इंडियन मेट्रोलॉजिकल विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 18.7, पालम 21.6, लोधी रोड 18.9 और रिज के क्षेत्र में 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से लगभग 1-2 डिग्री तक अधिक है. वहीं आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पिछले चार दिनों की तरह आज भी राजधानी दिल्ली में हीट वेव जारी रहेगी.
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी में आज भी उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने के साथ हीट वेव की संभावना जताई गई है. खासतौर पर वेस्ट और ईस्ट राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के साथ जम्मू डिविजन, बिहार के कुछ इलाकों में इस साल अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है.