नई दिल्ली:इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 19, पालम 22.7, लोधी रोड 18.7 और रिज के क्षेत्र में 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. वहीं आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है.
हीट वेव से दिल्लीवासी परेशान, अगले कुछ और दिन नहीं मिलेगी कोई राहत
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में इस साल हीट वेव का असर देखा जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में भीषण गर्मी के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के विभिन्न इलाकों में पिछले एक हफ्ते से लगातार भीषण गर्मी के साथ हीट वेव का असर देखा जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग द्वारा जो जानकारी जारी की गई है उसके अनुसार आज भी राजधानी दिल्ली में हीट वेव का असर देखा जा रहा है. फिलहाल आने वाले कुछ दिनों तक दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. बीते दिन नजफगढ़ पीतमपुरा और रिज के क्षेत्र में हीट वेव दर्ज की गई थी. जो आज भी बरकरार रह सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप