नई दिल्ली:मार्च शुरू होने के साथ ही गर्मी ने दस्तक दे दी है. गर्मी ने अब धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं इस बार पहले के मुकाबले दिल्ली वासियों को गर्मी के कारण ज्यादा परेशान होना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार इस साल पिछले साल के मुकाबले ज्यादा गर्मी पड़ेगी.
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी का न्यूनतम तापमान सफ़दरजंग में 18.9, पालम 19.7, लोधी रोड 17.2 ओर रिज के क्षेत्र में 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. वहीं आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है.