नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मौसम खुलने के साथ न सिर्फ दिल्ली के लोगों को राहत मिली है, बल्कि गर्मियों की दस्तक भी हो चुकी है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Metrological Department) द्वारा आज सुबह 8:30 बजे जारी किए गए ऑब्जर्वेशनल डाटा के अनुसार दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफ़दरजंग के क्षेत्र में 10.2, पालम 13.7, लोधी रोड 10 और रिज क्षेत्र में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 26.7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जो इस साल का सबसे अधिक तापमान होगा.
राजधानी दिल्ली में गर्मी की दस्तक, अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान
देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने आज का अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियत तक रहने का अनुमान है.
delhi weather update
देश की राजधानी दिल्ली में फरवरी माह के मध्य तक आते-आते मौसम का मिजाज पूरे तरीके से बदल गया है. बीते दिन राजधानी दिल्ली में दिनभर तेज धूप खिली रही साथ ही दिल्ली के तापमान में भी काफी सुधार देखा गया. हालांकि अभी गर्मियों की दस्तक की शुरुआत ही राजधानी दिल्ली में हुई है. ऐसे में लोगों की भीड़ अभी से जूस की दुकानों पर दिखना शुरू हो गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप