नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में दो दिनों से मौसम साफ है. मौसम साफ होने और धूप खिलने के बाद लोगों को ठिठुरन भरी ठंड से थोड़ी राहत मिली है. इस बीच आज मौसम विभाग के द्वारा सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 12.8, पालम में 14.6, लोधी रोड में 13, रिज में 14 और आया नगर में 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के द्वारा आज दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बरसात की संभावना भी जताई गई है. आज सुबह राजधानी दिल्ली में धुंध की हल्की चादर भी देखी गई.
दिल्ली के तापमान में थोड़ा सुधार, मौसम विभाग ने जताई हल्की बारिश की संभावना - मौसम विभाग का पूर्वानुमान
दिल्लीवासियों को ठिठुरन भरी ठंड से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. सुबह राजधानी दिल्ली में धुंध की हल्की चादर भी देखने को मिली.
दिल्लीवासियों को बीते दो दिन से ठिठुरन भरी ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन आज मौसम विभाग द्वारा दिल्ली के विभिन्न इलाकों के अंदर हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिसके बाद दिल्ली का तापमान दोबारा गिर सकता है और ठंड महसूस की जा सकती है. इसका एक बड़ा कारण उत्तर भारत के क्षेत्र से आने वाली हवाएं भी हैं. इस साल जनवरी के महीने में 88.2 मीटर बरसात दर्ज की गई है, जो पिछले साल जनवरी के मुकाबले काफी अधिक है. पिछले साल जनवरी में 56.6 मिलीमीटर बरसात दिल्ली के अंदर दर्ज की गई थी. ऐसे में इस साल फरवरी में भी अधिक बरसात होने की उम्मीद है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप