नई दिल्ली:पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली के तापमान में उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही थी. जिसके बाद आज सुबह राजधानी दिल्ली के तापमान में मौसम विभाग द्वारा हल्का सुधार दर्ज किया गया है. आज सुबह 8:30 बजे मौसम विभाग के द्वारा राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफ़दरजंग में 8.8 और पालम के क्षेत्र में 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो बीते जो दिनों के मुकाबले थोड़ा बेहतर है. हालांकि राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आज सुबह धुंध की हल्की चादर भी देखी गई.
जम्मू-कश्मीर समेत देश के उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी के चलते राजधानी दिल्ली के मौसम पर इस बार सर्दियों के समय में काफी प्रतिकूल असर देखने को मिला है. जिसके चलते दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड का मौसम बदस्तूर जारी है. इस बीच बीते दो दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज किए जाने के बाद आज राजधानी दिल्ली के तापमान में थोड़ा सुधार मौसम विभाग के द्वारा दर्ज किया गया है.