नई दिल्ली: वीकेंड के पहले दिन ही दिल्ली के आसमानों में घना कोहरा देखने को मिला. कोहरे के चलते विजिबिलिटी जीरो के समान रही. इस कोहरे के साथ ही दिल्ली में एक बार फिर जमा देने वाली सर्दी पड़ने लगी है. कुछ दिन पहले दिल्ली में बारिश हुई और अब घना कोहरा, इससे साफ है कि दिल्ली वालों को सर्दी से अभी राहत मिलने वाली नहीं है.
एक तरफ पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है तो दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में जमा देने वाली ठंड. कल भी उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई. अमूमन फरवरी के महीने में ठंड की विदाई शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है. जिस तरह जनवरी के महीने में बारिश ने अपना रिकॉर्ड तोड़ा है ऐसा लगता है कि दिल्ली वालों को सर्दी से अभी राहत नहीं मिलने वाली है.