दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश के आसार, तापमान में आएगी गिरावट - दिल्ली मौसम विभाग

मौसम विभाग ने दिल्ली में आज भी बारिश होने की आशंका जताई है, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.

दिल्ली एनसीआर में जारी है बारिश का अलर्ट
दिल्ली एनसीआर में जारी है बारिश का अलर्ट

By

Published : Sep 24, 2021, 6:47 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है, मौसम विभाग ने आज भी बारिश की आशंका जताई है, मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बादल छाए हुए हैं, और कई इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश हो सकती है. वहीं शुक्रवार को तापमान में भी गिरावट दर्ज किए जाने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक 29 सितंबर तक दिल्ली और एनसीआर में बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा, वहीं गुरुवार को दिल्ली और एनसीआर में मौसम सुहाना बना रहा, और शाम होते-होते तेज हवाएं चलने लगी, जिसके बाद मौसम में बदलाव के साथ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश शुरू हो गई.

मौसम विभाग ने पहले ही गुरुवार शाम को दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया था, दिल्ली के नरेला, अलीपुर, बुराड़ी, मॉडल टाउन, करावल नगर, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, विवेक विहार, लाल किला, बुद्धा जयंती पार्क, आईटीओ, दिल्ली कैंट,पालम, सफदरजंग, वसंत विहार के साथ-साथ एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, नोएडा ग्रेटर, नोएडा, गुरुग्राम, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details