नई दिल्ली:शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर के आसमानों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग (India Meteorological Department ) से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-वैक्सीन को लेकर संबित पात्रा और मनीष सिसोदिया में वार-पलटवार
लोगों को परेशान कर सकती है गर्मी
प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भले ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन दिल्लीवासियों को गर्मी परेशान कर सकती है. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है तो वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
ये भी पढ़ें-पात्रा के आरोप पर बोले सिसोदिया- केजरीवाल को गाली नहीं, देश को वैक्सीन दे केंद्र
मध्यम गति से चलेंगी राजधानी में हवाएं
मौसम विज्ञान केंद्र (meteorological station) से जुड़े वैज्ञानिकों ने बताया कि शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ राजधानी दिल्ली में सामान्य से मध्यम गति की हवाएं चलेंगी. लेकिन अगले कुछ दिनों तक दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है