दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: राजधानी में आज छाए रहेंगे बादल, हो सकती है हल्की बूंदाबांदी

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 11, 2023, 9:59 AM IST

नई दिल्ली: देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार को हुई हल्की बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी. आईटीओ, लाल किला, चांदनी चौक, नई दिल्ली, लाजपतनगर, संसद मार्ग, इंडिया गेट, अशोका रोड के आसपास बूंदाबांदी हुई. दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई.

ये भी पढ़ें: Weather Update: इस राज्य में भारी बारिश की संभावना, जानें आपके शहर के लिए क्या है IMD का अनुमान

दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. शहर का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी शुक्रवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज राजधानी में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि अगले दो दिन तक तेज और झमाझम बारिश की उम्मीद नहीं है. हालांकि आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है जिससे लोगों को तीखी धूप से राहत मिलती रहेगी. शनिवार और रविवार को नई दिल्ली में दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं.

गुरुवार देर शाम दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हुई बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो 12 और 13 अगस्त को मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 35 से 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहेगा. 14 व 15 अगस्त को हल्की बूंदाबांदी होगी. इसके बाद 16 अगस्त को एक बार फिर मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री के आसपास रहेगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी शुरू, मिलेगी गर्मी से राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details