नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में जनवरी महीने में ठंड सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में इसका असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में तापमान लगातार गिरते जा रहा है, जिसके चलते इस वक्त जमा देने वाली ठंड राजधानी में पड़ रही है.
10 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई और 5 डिग्री की गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा. वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया. दिनभर बादल छाए रहे, धूप देखने को नहीं मिली, जिसके चलते ठंड और बढ़ गई. इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में कोहरा और धुंध लोगों को परेशान कर रहा है, जिसके चलते विजिबिलिटी भी कम है. इसके साथ ही आज दिनभर बादल छाए रहे और शाम होते-होते कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली.