दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मौसम अपडेट: 5 डिग्री तक गिरा तापमान, शाम को हुई बूंदाबांदी - delhi light rainfalll

दिल्ली में जनवरी महीने की इस ठिठुरन भरी ठंड ने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज 5 डिग्री की गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा.

five degree temperature down in delhi
दिल्ली में 5 डिग्री तक गिरा तापमान

By

Published : Jan 8, 2021, 8:07 PM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में जनवरी महीने में ठंड सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में इसका असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में तापमान लगातार गिरते जा रहा है, जिसके चलते इस वक्त जमा देने वाली ठंड राजधानी में पड़ रही है.

दिल्ली में 5 डिग्री तक गिरा तापमान

10 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई और 5 डिग्री की गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा. वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया. दिनभर बादल छाए रहे, धूप देखने को नहीं मिली, जिसके चलते ठंड और बढ़ गई. इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में कोहरा और धुंध लोगों को परेशान कर रहा है, जिसके चलते विजिबिलिटी भी कम है. इसके साथ ही आज दिनभर बादल छाए रहे और शाम होते-होते कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में आज हो सकती है बारिश, पारा लुढ़कने से ठंड बढ़ने का अनुमान

11 जनवरी के बाद बढ़ेगी ठिठुरन

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि 9 और 10 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में कोहरा छाया रहेगा. वही 11 जनवरी से शीतलहर का प्रकोप शुरू हो जाएगा. जिसके बाद ठिठुरन और कपकपाहट और ज्यादा बढ़ जाएगी, वहीं न्यूनतम तापमान 11 जनवरी को 8 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. प्रदूषण की बात करें तो एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर भी खराब श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details