नई दिल्ली:देश की राष्ट्रय राजधानी दिल्ली (Delhi) में सुबह- शाम कपा देने वाली सर्दी पड़ रही है. इससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. ठंड का आलम यह है कि शरीर को गर्म रखने के लिए लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा भी लेने लगे हैं. कई स्थानों पर लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास करते हुए देखे गए. वहीं, आज शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. इससे विजिबिलिटी कम हो गई. इस कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाने के दौरान सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें-राजधानी में शाम होते ही छाई धुंध की चादर, एक्यूआई बढ़ने से सांस लेना हुआ दूभर
वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शनिवार यानी 23 दिसंबर को बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 24 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं राजधानी के कुछ इलाकों में आज हल्की बूंदाबादी के बाद ठंड बढ़ने के आसार हैं. आज हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत और 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. शुक्रवार की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 23 डिग्री तो न्यूनतम तापमान डिग्री रहा.
इसके बाद 24 दिसंबर को भी मध्यम से घना कोहरा रह सकता है. अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रहने का अनुमान है. 25 से 28 दिसंबर के बीच अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री के बीच रहेगा. न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के आसपास रह सकता है. हल्के से मध्यम कोहरा रह सकता है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में लागू हुआ Grap-3, जानें क्या हुआ बंद और किसे मिली छूट