दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी में बारिश की उम्मीदें लगभग खत्म, अब गिरना शुरू होगा दिल्ली का तापमान - दिल्ली का तापमान

दिल्ली से जल्दी ही मानसून की विदाई होगी और अब सर्दियां आएंगी. मौसम विभाग का कहना है कि हवा की दिशा पूर्वी से बदलकर उत्तर पश्चिमी हो रही है. इसमें नमी कम है और थोड़ी ठंडक है. इसी कारण दिल्ली में उमस कम हुई है और सुबह व रात के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगी है.

delhi weather update
दिल्ली में बारिश

By

Published : Sep 28, 2020, 3:09 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मानसून की बारिश की संभावनाएं अब लगभग खत्म हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली से जल्दी ही मॉनसून की विदाई होगी और अब सर्दियां आएंगी. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सुबह और शाम के समय में तापमान ने गिरना शुरू भी कर दिया है.

दिल्ली में बारिश की उम्मीदें लगभग खत्म

मानसून की विदाई भी शुरू होगी

स्काईमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत कहते हैं कि हवा की दिशा पूर्वी से बदलकर उत्तर पश्चिमी हो रही है. इसमें नमी कम है और थोड़ी ठंडक है. इसी कारण दिल्ली में उमस कम हुई है और सुबह व रात के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगी है. ये दौर अब जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि अब मानसून की विदाई भी शुरू हो जाएगी.

प्रादेशिक मौसम केंद्र के पूर्वानुमानों के मुताबिक सोमवार को राजधानी दिल्ली में साफ मौसम रहेगा. विभागीय अधिकारियों ने यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 23 तक पहुँचने की बात कही है. अधिकारी कहते हैं कि सोमवार को दिल्ली के इलाकों में बारिश की उम्मीद नहीं की जा रही है.

इससे पहले रविवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान यहां सामान्य एक डिग्री कम 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उमस का स्तर यहां 41 फीसदी से 79 फीसदी तक रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details