दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: कोहरे से निजात के साथ दिनभर खिली धूप, 4 फरवरी से फिर बढ़ेगी ठंड - दिल्ली आज का मौसम

कड़ाके भरी ठंड और कोहरे के बीच दिल्लीवासियों को रविवार को दिनभर धूप निकलने से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया.

delhi weather update sunlight seen whole day
कोहरे से निजात के साथ दिनभर खिली धूप

By

Published : Jan 31, 2021, 8:42 PM IST

नई दिल्ली:लगातार घने कोहरे के बीच रविवार को दिल्लीवासियों को इस से कुछ राहत मिली और दिनभर अच्छी धूप देखने को मिली. हालांकि तापमान में इससे खासा बढ़ोतरी नहीं आई. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया.

कोहरे से निजात के साथ दिनभर खिली धूप

आने वाले हफ्ते में बढ़ सकती है ठंड

वहीं रविवार को दिनभर अच्छी धूप देखने को मिली जिससे दिल्लीवासियों को दिन में ठंड से राहत भी मिली, हालांकि तापमान में इससे खासा गिरावट नहीं आई और सामान्य से 1 डिग्री गिरकर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले एक हफ्ते में ठंड और बढ़ सकती है. वहीं 4 फरवरी से कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की आशंका भी जताई गई है हालांकि धुंध से कुछ राहत जरूर मिलेगी.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में शीतलहर का दौर जारी, एक फरवरी तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं

इस बार ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड

वही नए साल के पहले महीने में इस बार ठंड ने सभी रिकॉर्ड तोड़े न्यूनतम तापमान 1 डिग्री तक पहुंचा, इसके साथ ही जनवरी में बारिश ने भी ठंड को बढ़ाया. इसके साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर भी लगातार खराब श्रेणी में बना हुआ है, जनवरी के आखिरी दिन 31 जनवरी को एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 321 दर्ज किया गया, सफर इंडिया के मुताबिक आने वाले दिनों में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स इसी प्रकार खराब श्रेणी में बने रहने की आशंका जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details