नई दिल्ली:लगातार घने कोहरे के बीच रविवार को दिल्लीवासियों को इस से कुछ राहत मिली और दिनभर अच्छी धूप देखने को मिली. हालांकि तापमान में इससे खासा बढ़ोतरी नहीं आई. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया.
आने वाले हफ्ते में बढ़ सकती है ठंड
वहीं रविवार को दिनभर अच्छी धूप देखने को मिली जिससे दिल्लीवासियों को दिन में ठंड से राहत भी मिली, हालांकि तापमान में इससे खासा गिरावट नहीं आई और सामान्य से 1 डिग्री गिरकर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले एक हफ्ते में ठंड और बढ़ सकती है. वहीं 4 फरवरी से कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की आशंका भी जताई गई है हालांकि धुंध से कुछ राहत जरूर मिलेगी.