नई दिल्ली:उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी के चलते राजधानी एवं अन्य राज्यों में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड के प्रकोप के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सामान्य होते तापमान के बीच शुक्रवार को एक बार फिर लोगों ने कड़ाके की ठंड का अनुभव किया. हालांकि उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं के चलते दिल्ली में कंपा देने वाले ठंड का दौर, अभी कुछ दिन और जारी रहेगा. आज सुबह दिल्ली में विभिन्न इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में एक बार फिर बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. राजधानी में सफदरजंग, पालम, लोधी रोड क्षेत्र में आज सुबह विजिबिलिटी 500 मीटर तक दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना है, जिससे ठंड के बढ़ने के आसार हैं. दिल्ली के अंदर सफदरजंग पालम लोधी रोड के क्षेत्र में आज सुबह विजिबिलिटी 500 मीटर तक दर्ज की गई. वही आया नगर और रिज के साथ कुछ क्षेत्र ऐसे भी थे, जहां पर विजिबिलिटी लगभग 1,000 मीटर या उससे ज्यादा दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी के तापमान में बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस और उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं के चलते हुआ है. इसका असर अगले एक दो दिनों तक देखने को मिलेगा. हालांकि आज दिल्ली में आसमान साफ रहने का अनुमान है.